UP Board Solutions for Class 5 EVS Hamara Parivesh Chapter 8 प्रकृति का बिगड़ता स्वरुप

UP Board Solutions for Class 5 EVS Hamara Parivesh Chapter 8 प्रकृति का

बिगड़ता स्वरुप

प्रश्न.
हम सब एक खेल खेलेंगे। ऊपर के बने चित्र में क्या-क्या दिखाई दे रहा है? उन्हें यहाँ लिखें।
उत्तर:
जंगल की हरियाली में हाथियों के झुंड, हिरन और बारहसिंहा, शेर, चीता, पक्षी आदि तथा पेड़ों पर लंगूर आराम से रहते नजर आ रहे हैं।

प्रश्न.
इस चित्र में कौन से जानवर, पक्षी कम हो गए हैं? लिखो क्यों?
उत्तर:
हिरन, शेर और बारहसिंहा खत्म हो गए। हाथी, लंगूर और पक्षी कम हो गए। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि जंगल कम हो गए और हरियाली का अभाव हो गया।

प्रश्न.
इस चित्र में शेर, हाथी, बन्दर, पक्षी क्या करते दिखाई दे रहे हैं, लिखो।
उत्तर:
जंगलों की हरियाली के अभाव में सूखे पेड़ों के नीचे ये खड़े हैं। इन्हें आराम नहीं मिल रहा है। ऐसा पर्यावरण प्रदूषण के कारण है।

प्रश्न.
तुम इन पशु-पक्षियों को बचाने के लिए क्या करोगे? रिक्त स्थान में लिखो।
उत्तर:
वृक्षारोपण की तरफ ध्यान देगें। नीम, पीपल, बरगद के पेड़ लगाकर, वातावरण शुद्ध करेंगे जिससे अधिक ऑक्सीजन प्राप्त होगी।

प्रश्न.
बच्चो, तुम अपने इलाके की हवा को स्वच्छ एवं साफ रखने के लिए क्या करोगे? यहाँ पर लिखो।
उत्तर:
घर और आस-पास स्वच्छता रखेंगे। वाहनों के ठीक रखरखाव से शोर व धुआँ कम करने पर ध्यान देंगे। नीम, पीपल और बरगद के पेड़ लगाकर अधिक ऑक्सीजन के द्वारा वायु- प्रदूषण घटाएंगे।

प्रश्न.
बच्चो, तुम अपने घर या गाँव के पानी को स्वच्छ और साफ रखने के लिए क्या करोगे? रिक्त स्थान में लिखो।
उत्तर:
पानी के स्थान पर गंदगी फैलाना रोकेंगे। स्वयं और पशुओं का तालाब में स्नान बन्द करके और कोई प्रबंध करेंगे। कपड़े भी अलग धोएँगे। घर का गंदा पानी तालाब में नहीं जाने देंगे। कूड़ा-करकट गड्ढों में ढककर रखेंगे। जल-प्रदूषण दूर करने के उपाय करेंगे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *