UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता

UP Board Solutions

UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता

आओ करें

7 सेमी० का रेखाखण्ड खींचो। 5 सेमी० का एक दूसरा रेखाखंड इसके नीचे खींचो।
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 1

दोनों रेखाखण्डों की लम्बाई का जोड़ क्या होगा?
5 सेमी० + 7 सेमी० = 12 सेमी०

बड़ा रेखाखण्ड छोटे रेखाखण्ड से कितने सेमी० बड़ा है?
7 सेमी० – 5 सेमी० = 2 सेमी०

अभ्यास

प्रश्न 1.
जोड़ो (जोड़कर)-
हलः
25 मी० + 13 मी० = 38 मी०
14 मी० + 16 मी० = 30 मी०
32 सेमी० + 11 सेमी० = 43 सेमी०

प्रश्न 2.
घटाओ (घटाकर)-
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 2

UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 3

UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 4

UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 5

प्रश्न 3.
एक चींटी मीटर स्केल पर चढ़ी और 4 सेमी० के निशान से 10 सेमी० के निशान तक चली। चींटी कितने सेमी० चली?
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 6
अतः चींटी कुल 6 सेमी० चली।

प्रश्न 4.
दो किताबें एक के ऊपर एक रखी हैं। एक किताब की मोटाई 3 सेमी० तथा दूसरी किताब की मोटाई 2 सेमी० है। दोनों किताबों की कुल मोटाई कितनी है?
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 7

प्रश्न 5.
बड़की का फीता 7 मीटर तथा रीतू का फीता 3 मीटर का है तो किसका फीता कितना अधिक लम्बा है?
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 8
अत: बड़की का फीता 4 मीटर अधिक लम्बा होगा।

कितना सीखा?

प्रश्न 1.
चित्र देखकर बाताओ-
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 9
(क) आकृति में कितने वर्ग हैं?
उत्तर:
आकृति में दो वर्ग है।

(ख) आकृति में कितने आयत हैं?
उत्तर:
आकृति में दो आयत हैं।

(ग) आकृति में कितने त्रिभुज हैं?
उत्तर:
आकृति में छह त्रिभुज हैं।

(घ) आकृति में कितने वृत्त हैं?
उत्तर:
आकृति में दो वृत्त हैं।

प्रश्न 2.
कितने सिक्के मिलाकर दो रुपये होंगे
(क) 25 पैसे के
(ख) 50 पैसे के सिक्के
(ग) 1 रुपये के सिक्के
उत्तर:
(क) 25 पैसे के 8 सिक्के मिलाकर दो रुपये होंगे।
(ख) 50 पैसे के 4 सिक्के मिलाकर दो रुपये होंगे।
(ग) 1 रुपये के 2 सिक्के मिलाकर दो रुपये होंगे।

प्रश्न 3.
नीचे वस्तुओं के साथ उनका मूल्य लिखा है-
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 10

अब बताओ

(क) एक कॉपी तथा एक कलम का कुल मूल्य।
हल:
कॉपी 3 रुपये + कलम 4 रुपये = 7 रुपये

(ख) 2 पेंसिल का मूल्य।
हल:
पेंसिल 2 × 1 = 2 रुपये

(ग) 2 पेंसिल तथा 2 रबर का मूल्य।
हल:
पेंसिल 2 × 1 + रबर 2 × 1 = 2 + 2 = 4 रुपये

(घ) 1 कॉपी, 2 पेंसिल तथा 3 रबर का मूल्य।
हल:
कॉपी 1 × 3 + पेंसिल 2 × 1 + रबड़ 3 × 1 = 3 + 2 + 3 = 8 रुपये

(च) 4 कॉपी तथा 2 पेंसिल का मूल्य।
हल:
कॉपी 4 × 3 + पेंसिल 2 × 1 = 12 + 2 = 14 रुपये

(छ) 1 कॉपी, 4 रबड़ तथा 3 पेंसिल का मूल्य।
हल:
कॉपी 1 × 3 + रबड़ 4 × 1 + पेंसिल 3 × 1 = 3 + 4 + 3 = 10 रुपये

प्रश्न 4.
किरण ने 14 रुपये का सामान खरीदा। उसने दुकानदार को 20 रुपये का नोट दिया। दुकानदार ने उसे कितने रुपये वापस किए?
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 11

प्रश्न 5.
खाली जगह भरो (खाली जगह भरकर)-
हल:
(क) 1 मीटर = 100 सेमी०
(ख) 3 मीटर = 300 सेमी०
(ग) कॉपी की लम्बाई = 10 सेमी०
(घ) पेंसिल की लम्बाई = 5 सेमी०

प्रश्न 6.
शीला की एक फ्रॉक में 2 मीटर कपड़ा लगता है। उसकी 4 फ्रॉकों में कितना मीटर कपड़ा लगेगा?
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 12
अतः 4 फ्रॉकों में 8 मीटर कपड़ा लगेगा।

प्रश्न 7.
एक बाँस 12 मीटर लम्बा है। इसमें से चार-चार मीटर के कितने टुकड़े बनेंगे?
हलः
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 13
अतः बाँस में चार-चार मीटर के 3 टुकड़े बनेंगे।

प्रश्न 8.
जोड़ पूरा करो (जोड़ पूरा करके)-
हल:
(क) 10 मी० + 5 मी० = 15 मी०
(ख) 4 मी० + 7 मी० + 8 मी० = 19 मी०

प्रश्न 9.
तीन छात्रों के पास 12 मीटर, 8 मीटर तथा 16 मीटर लम्बी रस्सी है। उनके पास कुल कितने मीटर रस्सी है?
हल:
UP Board Solutions for Class 2 Maths गिनतारा Chapter 13 बड़की का फीता 14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *