UP Board Class 3 Hindi निबंध रचना

UP Board Solutions

UP Board Class 3 Hindi निबंध रचना

गाय

गाय एक चौपाया पशु है। इसके दो सींग, दो कान, दो आँखें, चार टाँगें तथा एक लम्बी पूँछ होती है। इसका मुँह लम्बा होता है। यह घास, भूसा, खली और दाना खाती है। यह हमें बढ़िया और पौष्टिक दूध देती है। दूध से दही, मक्खन और घी बनता है। गाय के गोबर से खाद, उपले तथा गैस बनती है। इसके बछड़े बड़े होकर बैल बनते हैं और खेत जोतते तथा बैलगाडी खींचते हैं। गाय बहुत ही उपयोगी पशु है। हमें इसकी सेवा करनी चाहिए।

हमारा गाँव

हमारे गाँव का नाम दरियापुर है। यह शहर से लगभग पाँच किमी दूर है। हमारे गाँव में एक जूनियर हाईस्कूल है। गाँव में बच्चों के खेलने के लिए एक मैदान है। हमारे गाँव की पंचायत गाँव का प्रबन्ध चलाती है। गाँव की गलियाँ पक्की और साफ हैं। गाँव में अधिकांश मकान पक्के हैं। गाँव के लोग आपस में मिलकर रहते हैं। हमारे गाँव में पंचायत घर है। हमारे गाँव में डाकघर भी है। हमारा गाँव बहुत अच्छा है। यह मुझे बहुत प्यारा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Algebra Calculator is a calculator that gives step-by-step help on algebra problems.Algebra calculator
+