UP Board Solutions for Class 4 English Rainbow Chapter 6 My Family (मेरा
परिवार)
My Family Word Meanings (शब्दार्थ)
pet – पालतू, place – स्थान, beautiful – सुंदर, snacks – नाश्ते की चीजें, family – परिवार, sister – बहन, evening – शाम, home – घर, grand| mother – दादी जी, grandfather – दादा जी, returned – लौटे।
My Family Summary Of The Lesson (पाठ का सार)
Tam Chirag ………………………………………………………………. love my family.
अनुवाद – मैं चिराग हूँ। मैं इलाहाबाद में रहता हूँ। मैं अपने माता-पिता के साथ रहता हूँ। मेरी एक बहिन, निधि तथा एक छोटा भाई सोनू है। मेरे दादी-दादा जी भी हमारे साथ रहते हैं। मोती हमारा पालतू कुत्ता है।एक दिन हम सब पिकनिक पर गए। वह स्थान बहुत सुंदर था। मेरी माता जी ने नाश्ते के लिए अच्छी चीजें बनाईं थीं। मैंने पिता जी के साथ गेंद खेली। दादा जी ने हमें कहानियाँ सुनाईं। शाम को हम घर वापस आ गए। हम सबने पिकनिक का बहुत आनंद उठाया। मैं अपने परिवार को प्यार करता हूँ।
My Family Exercise (अभ्यास)
Answer these questions: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो
Question 1.
Who lives with Chirag? चिराग के साथ कौन-कौन रहता है?
Answer:
Chirag’s parents, brother, sister and grandparents live with Chirag.
चिराग के साथ उसके माता-पिता, भाई-बहन तथा दादा-दादी रहते हैं।
Question 2.
What is the name of his pet?
उसके पालतू पशु का क्या नाम है?
Answer:
The name of his pet is Moti.
उसके पालतू पशु का नाम मोती है।
Question 3.
What did Chirag’s mother make?
चिराग की माता जी ने क्या बनाया?
Answer:
Chirag’s mother made snacks.
चिराग की माता जी ने नाश्ते की चीजें बनाईं।
Question 4.
Who told them stories?
उन्हें कहानियाँ किसने सुनाई?
Answer:
Grandfather told them stories.
दादा जी ने उन्हें कहानियाँ सुनाई।
Question 5.
Did they enjoy the picnic?
क्या उन्होंने पिकनिक का आनंद उठाया?
Answer:
Yes, they enjoyed the picnic.
हाँ, उन्होंने पिकनिक का आनंद उठाया।
Let’s Do आओ करें –
Complete the following words : निम्नलिखित शब्दों को पूरा करो (पूरा करके)
father mother picnic stories family
Let’s Discuss आओ चर्चा करें –
How many members are there in your family? Name them.
तुम्हारे परिवार में कितने सदस्य हैं? उनके नाम बताओ।
Do it yourself. विद्यार्थी स्वयं करें।
What do they do for you? वे तुम्हारे लिए क्या करते हैं?
Do it yourself. विद्यार्थी स्वयं करें।
Look at the following pictures. See how the family members care for one another.
निम्न चित्रों को देखो। देखो, किस प्रकार परिवार के सदस्य एक-दूसरे की मदद करते हैं।
Do it yourself. विद्यार्थी स्वयं करें।