UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता

UP Board Solutions

UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता

सही जोड़े बनाओ (जोड़े बनाकर)-
UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता 1

तुम भी करो-
हलः
(क) 7 ली 300 मिली = 7 × 1000 + 300 = 7300 मिली
(ख) 1 ली = 1000 मिली
(ग) 350 मिली = 0 ली 350 मिली
(घ) 3000 मिली = 3 ली

हमने सीखा

  • किसी बर्तन में जितना द्रव आता है, वह उस बर्तन की धारिता होती है।
  • 1000 मिलीलीटर 1 लीटर के बराबर होता है।
  • लीटर को मिलीलीटर में बदलने के लिए 1000 से गणा कर देते हैं।
  • मिली को लीटर में बदलने के लिए उसे एक हजार के खंडों में तोड़ते हैं या उसमें 1000 का भाग देते हैं।

अभ्यास

प्रश्न 1.
खाली जगह भरो (खाली जगह भरकर) –
(क) 2 ली = 2000 मिली
(ख) 8 ली = 8000 मिली
(ग) 3000 मिली = 3 ली
(घ) 3500 मिली = 3 ली 800 मिली

प्रश्न 2.
जोड़कर लिखो –
(क) 1 ली 500 मिली + 3 ली 500 मिली = 5 ली
(ख) 6 ली 500 मिली – 4 ली 300 मिली = 2 लीटर 200 मिली
(ग) 7 ली 500 मिली + 3 ली 600 मिली = 11 लीटर 100 मिली
(घ) 8 ली 600 मिली – 2 ली 800 मिली = 5 ली 800 मिली

प्रश्न 3.
एक डिब्बे में 14 ली 300 मिली तेल है। दूसरे डिब्बे में 10 ली 100 मिली तेल है। दोनों डिब्बों में कुल कितना तेल है?
हलः
UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता 2

प्रश्न 4.
मगन की कार की टंकी में 24 ली 400 मिली पेट्रोल है। यात्रा में 11 ली 200 मिली पेट्रोल खर्च हो गया। कार की टंकी में कितना पेट्रोल बचा ?
हलः
UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता 3

दूध डेयरी

लिखो कितनी बार, कितने लीटर के बर्तन से दूध नापना पड़ेगा?
UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता 4

कितना सीखा ?

प्रश्न 1.
घड़ी में बजने वाले समय को बॉक्स में लिखो (बॉक्स में लिखकर)-
UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता 5

UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता 6

UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता 7

प्रश्न 2.
आधा लीटर में कितने मिलीलीटर होते हैं?
उत्तर:
500 मिलीलीटर।

प्रश्न 3.
6250 ग्राम में कितने किलोग्राम तथा कितने ग्राम होंगे?
उत्तर:
6 किलाग्राम 250 ग्राम।

प्रश्न 4.
बारह बजे दोनों सूइयाँ घड़ी में किस संख्या पर होती हैं?
उत्तर:
दोनों सूइयाँ बारह पर होती हैं।

प्रश्न 5.
सवा दस बजे मिनट की सूई घड़ी में किस संख्या पर होती है?
उत्तर:
सवा दस बजे मिनट की सूई तीन पर होती है।

प्रश्न 6.
खाली जगह भरो (खाली जगह भरकर)
उत्तर:
(क) 1 मिनट = 60 सेकंड
(ख)2 किग्रा० 300 ग्रा० = 2300 ग्रा०
(ग) 1 किग्रा० = 1000 ग्राम
(घ) 3000 मिली० = 3 लीटर

प्रश्न 7.
एक दुकानदार के पास 56 किग्रा०25 ग्राम घी था। उसने 30 किग्रा 75 ग्राम घी और खरीदा। अब उसके पास कितना घी हो गया?
हलः
UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता 8

प्रश्न 8.
एक बाल्टी में 23 लीटर दूध है। दूध वाले के पास 1 लीटर, 2 लीटर तथा 5 लीटर के बर्तन हैं। कम-से-कम कितनी बार में वह इन बर्तनों से बाल्टी खाली कर सकता है?
हलः
बाल्टी में दूध = 23 लीटर
UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता 9
अतः दूध वाला बाल्टी 6 बार में खाली कर लेगा।

प्रश्न 9.
2, 4, 6 और 9 से बनने वाली चार अंकों की सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी संख्या का योग कितना होगा?
हलः
UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता 10

प्रश्न 10.
संख्या 5432 में 4 और 3 के स्थानीय मान का योग ज्ञात करो।
हलः
UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता 11

प्रश्न 11.
पैटर्न देखकर पूरा करो (पूरा करके)-
(क) 4, 8, 12, 16, 20, 24
(ख) 20, 40, 60, 80, 100, 120
(ग) 100, 200, 300, 400, 500, 600
(घ) 500, 1000, 1500, 2000, 2500, 3000

प्रश्न 12.
6 सेमी लम्बाई का एक रेखाखंड अपनी कॉपी पर खींचो।
हलः
UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता 12

प्रश्न 13.
एक आयताकार बाग की लंबाई 20 मीटर और चौड़ाई 15 मीटर है। बाग का परिमाप कितना होगा?
हलः
आयताकार बाग की लंबाई = 20 मीटर
चौड़ाई = 15 मीटर
बाग का परिमाप = 2 × (लम्बाई + चौड़ाई)
= 2 × (20 + 15)
= 2 × 35 = 70 मीटर

प्रश्न 14.
सही जोड़े मिलाओ (जोड़े मिलाकर)-
हलः
UP Board Solutions for Class 3 Maths गिनतारा Chapter 13 धारिता 13

प्रश्न 15.
किग्रा और ग्रा में बदलकर लिखो-
(क) 2535 ग्रा
हल:
= (2000 + 535) ग्राम
= 2 किग्रा 535 ग्राम

(ख) 5475 ग्रा
हलः
= (5000 + 475) ग्राम
= 5 किग्रा 475 ग्राम

(ग) 8019 ग्रा
हल:
= (8000 + 19) ग्राम
= 8 किग्रा 19 ग्राम

(घ) 8895 ग्रा
हलः
= (8000 + 895) ग्राम
= 8 किग्रा 895 ग्राम

प्रश्न 16.
ली और मिली में बदलकर लिखो-
(क) 4550 मिली
हलः
= (4000 + 550) मिली
= 4 लीटर 550 मिली

(ख) 6125 मिली
हलः
= (6000 + 125) मिली
= 6 लीटर 125 मिली

(ग) 3790 मिली।
हलः
= (3000 + 790) मिली
= 3 लीटर 790 मिली

(घ) 4550 मिली
हलः
= (4000 + 550) मिली
= 4 लीटर 550 मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *