UP Board Solutions for Class 10 Commerce Chapter 13 बीजक एवं विक्रय विवरण
UP Board Solutions for Class 10 Commerce Chapter 13 बीजक एवं विक्रय विवरण are the part of UP Board Solutions for Class 10 Commerce. Here we have given UP Board Solutions for Class 10 Commerce Chapter 13 बीजक एवं विक्रय विवरण.
बहुविकल्पीय प्रश्न (1 अंक)
प्रश्न 1.
बीजक तैयार किया जाता है।
(a) क्रेता द्वारा
(b) एजेण्ट द्वारा
(c) विक्रेता द्वारा
(d) ये सभी
उत्तर:
(c) विक्रेता द्वारा
प्रश्न 2.
बीजक साधारणतः कितनी प्रतियों में बनाया जाता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
उत्तर:
(d) दो
प्रश्न 3.
एजेण्ट द्वारा अपने प्रधान को बनाकर भेजा जाता है
(a) बीजक
(b) विक्रय विवरण
(c) नाम की चिट्ठी
(d) जमा की चिट्ठी
उत्तर:
(b) विक्रय विवरण
प्रश्न 4.
परिशोध कमीशन की गणना की जाती है।
(a) सकल विक्रय मूल्य पर
(b) व्यापारिक मूल्य घटाने के बाद शेष मूल्य पर
(c) व्यापारिक व्ययों की राशि जोड़ने पर
(d) व्यापारिक छूट घटाने तथा व्यापारिक व्ययों को जोड़ने पर
उत्तर:
(d) सकल विक्रय मूल्य पर
निश्चित उत्तरीय प्रश्न (1 अंक)
प्रश्न 1.
बीजक बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर:
बीजक से यह पता लगाया जा सकता है कि क्रेता को कितनी धनराशि चुकानी है।
प्रश्न 2.
पक्का बीजक कब तैयार किया जाता है?
उत्तर:
माल बेचने के पश्चात्
प्रश्न 3.
बीजक में व्यापारिक छूट को जोड़ा जाता है/घटाया जाता है।
उत्तर:
घटाया जाता है
प्रश्न 4.
जब बीजक का योग अधिक लग गया हो, तो कौन-सा प्रलेख तैयार किया जाता है?
उत्तर:
जमा-पत्र
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न (2 अंक)
प्रश्न 1.
बीजक व सूचनार्थ बीजक को परिभाषित कीजिए। (2015)
उत्तर:
बीजक प्रो. जे. एल. हैन्सन के अनुसार, “बीजक व्यवसाय में प्रयुक्त किया जाने वाला एक ऐसा प्रलेख है, जो किसी वस्तु के विक्रय से सम्बन्धित होता है तथा जो किसी विक्रय व्यवहार को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत करता है।” सूचनार्थ (कच्चा) बीजक यह बीजक अनुमानित अंकों के आधार पर तैयार किया जाता है। इसके द्वारा पूर्वानुमान लगाया जाता है। इसे ‘अनुमानित बीजक या ‘कच्चा बीजक’ (Proforma Invoice) भी कहते हैं।
प्रश्न 2.
नकद छूट से क्या तात्पर्य है? (2014)
उत्तर:
शीघ्र भुगतान प्राप्त करने के उद्देश्य से विक्रेता द्वारा क्रेता को जो छूट दी जाती है, उसे नकद छूट कहते हैं। इससे क्रेता व विक्रेता दोनों पक्षों को लाभ होता है।
प्रश्न 3.
जमा की चिट्ठी व नाम की चिट्ठी से क्या आशय है? (2015)
उत्तर:
जमा की चिट्ठी जब विक्रेता द्वारा बीजक तैयार करते समय वास्तविक मूल्य से अधिक राशि लिख दी जाती है, तब इस अशुद्धि को सुधारने के लिए विक्रेता द्वारा क्रेता को एक सूचना-पत्र भेजा जाता है, जिसे जमा-पत्र (Credit Note) या जमा की चिट्ठी कहा जाता है। नाम की चिट्ठी जब विक्रेता बीजक बनाते समय वास्तविक मूल्य से कम राशि लिख देता है, तो इस अशुद्धि को सुधारने के लिए क्रेता द्वारा विक्रेता को एक सूचना-पत्र भेजा जाता है, जिसे नाम की चिट्ठी (Debit Note) कहा जाता है।
प्रश्न 4.
डेबिट नोट तथा क्रेडिट नोट में अन्तर स्पष्ट कीजिए। (2008)
उत्तर:
डेबिट नोट तथा क्रेडिट नोट में अन्तर निम्नलिखित है
लघु उत्तरीय प्रश्न (4 अंक)
प्रश्न 1.
बीजक किसे कहते हैं? बीजक तथा सूचनार्थ बीजक में अन्तर बताइए। (2009)
उत्तर:
बीजक जब विक्रेता द्वारा क्रेता को उसके आदेशानुसार माल भेजा जाता है, तब विक्रेता भेजे गए माल के सम्बन्ध में क्रेता के पास एक विवरण भेजता है, जिसे बीजक’ कहा जाता है। बीजक दो प्रतियों में बनाया जाता है। एक प्रति ग्राहक को दी जाती है तथा दूसरी प्रति भावी सन्दर्भ के लिए रखी जाती है। बीजक में निम्न बातों का उल्लेख किया जाता है
- माल का नाम, किस्म व मात्रा
- माल की दर, प्रति इकाई मूल्य
- व्यापारिक छूट
- ग्राहक से प्राप्त कुल राशि
- माल भेजने का तरीका
- वाहक के कहने से किए गए व्यय
- बिल्टी कैसे भेजी जा रही है
- भूल के लिए क्षमा, प्रार्थना
- विक्रेता के हस्ताक्षर
- अन्य आवश्यक विवरण
प्रो. जे. एल. हैन्सन के अनुसार, “बीजक व्यवसाय में प्रयुक्त किया जाने वाला एक ऐसा प्रलेख होता है, जो किसी वस्तु के विक्रय से सम्बन्धित होता है तथा जो किसी विक्रय व्यवहार को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत करता है।” डॉ. प्रवीण कुमार के अनुसार, “विक्रेता जब क्रेता को उधार माल बेचता है तब वह भेजे गए माल की मात्रा, किस्म, दर, मूल्य, छूट एवं कुल देय धन, आदि को दर्शाते हुए एक विवरण–पत्र तैयार करके क्रेता के पास भेजता है। यह विवरण-पत्र या प्रलेख ही बीजक कहलाता है।”
बीजक तथा सूचनार्थ बीजक में अन्तर
प्रश्न 2.
बीजक व विक्रय विवरण में अन्तर स्पष्ट कीजिए। (2007)
उत्तर:
बीजक व विक्रय विवरण में अन्तर
प्रश्न 3.
जमा-पत्र तथा नाम-पत्र को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
अथवा
जमा-पत्र एवं नाम-पत्र से आप क्या समझते हैं? दोनों के नमूने दीजिए। (2016)
अथवा
जमा-पत्र से आप क्या समझते हैं? यह कब तैयार किया जाता है? जमा-पत्र का नमूना दीजिए। (2016)
उत्तर:
डेबिट नोट या नाम-पत्र जब विक्रेता बीजक बनाते समय वास्तविक मूल्य से कम राशि लिख देता है, तो इस अशुद्धि को सुधारने के लिए क्रेता द्वारा विक्रेता को एक सूचना-पत्र भेजा जाता है, जिसे डेबिट नोट या नाम-पत्र कहा जाता है। इसके द्वारा यह सूचित किया जाता है कि उसके खाते में से सम्बन्धित धनराशि नाम या डेबिट की गई है। इससे क्रेता की यह धनराशि लेन-देन में समायोजित कर ली जाती है।
नाम-पत्र बनाने के कारण
- जब बीजक का योग गलती से कम लग गया हो।
- जब किसी वस्तु का मूल्य बीजक में कम लगाया गया हो।
- जब किसी वस्तु का मूल्य बीजक में लगने से रह गया हो।
- जब किसी व्यय का लेखा विक्रेता ने क्रेता की ओर बीजक में न किया हो।
डेबिट नोट का नमूना
क्रेडिट नोट या जमा-पत्र जब विक्रेता द्वारा बीजक तैयार करते समय वास्तविक मूल्य से अधिक धनराशि लिख दी जाती है, तब इस अशुद्धि को सुधारने के लिए विक्रेता द्वारा क्रेता को एक सूचना-पत्र भेजा जाता है, जिसे जमा-पत्र या क्रेडिट नोट कहा जाता है। इसमें क्रेता को सूचना दी जाती है कि सम्बन्धित धनराशि उसके खाते में जमा या क्रेडिट कर दी गई है, इसलिए भविष्य में इस धनराशि का भुगतान कम होगा।
जमा-पत्र बनाने के कारण
- जब बीजक को योग अधिक लग गया हो।
- जब क्रेता को किसी कारणवश अतिरिक्त कमीशन दिया गया हो।
- जब बीजक में किसी वस्तु का मूल्य अधिक लगाया गया हो।
- जब क्रेता से कुछ माल वापस आ गया हो।
- जब किसी वस्तु को न भेजने पर भी उसका मूल्य बीजक में लगा दिया गया हो।
क्रेडिट नोट का नमूना
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (8 अंक)
प्रश्न 1.
बीजक क्यों, कब और किसके द्वारा बनाया जाता है? काल्पनिक मदों के आधार पर एक बीजक तैयार कीजिए। (2018, 16)
अथवा
बीजक क्या है? काल्पनिक आँकड़ों की सहायता से एक बीजक तैयार कीजिए। (2011)
अथवा
बीजक किसे कहते हैं? काल्पनिक आँकड़ों से उचित रूप में बीजक बनाइए। (2008)
उत्तर:
बीजक
बीजक जब विक्रेता द्वारा क्रेता को उसके आदेशानुसार माल भेजा जाता है, तब विक्रेता भेजे गए माल के सम्बन्ध में क्रेता के पास एक विवरण भेजता है, जिसे बीजक’ कहा जाता है। बीजक दो प्रतियों में बनाया जाता है। एक प्रति ग्राहक को दी जाती है तथा दूसरी प्रति भावी सन्दर्भ के लिए रखी जाती है। बीजक में निम्न बातों का उल्लेख किया जाता है
- माल का नाम, किस्म व मात्रा
- माल की दर, प्रति इकाई मूल्य
- व्यापारिक छूट
- ग्राहक से प्राप्त कुल राशि
- माल भेजने का तरीका
- वाहक के कहने से किए गए व्यय
- बिल्टी कैसे भेजी जा रही है
- भूल के लिए क्षमा, प्रार्थना
- विक्रेता के हस्ताक्षर
- अन्य आवश्यक विवरण
प्रो. जे. एल. हैन्सन के अनुसार, “बीजक व्यवसाय में प्रयुक्त किया जाने वाला एक ऐसा प्रलेख होता है, जो किसी वस्तु के विक्रय से सम्बन्धित होता है तथा जो किसी विक्रय व्यवहार को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत करता है।” डॉ. प्रवीण कुमार के अनुसार, “विक्रेता जब क्रेता को उधार माल बेचता है तब वह भेजे गए माल की मात्रा, किस्म, दर, मूल्य, छूट एवं कुल देय धन, आदि को दर्शाते हुए एक विवरण–पत्र तैयार करके क्रेता के पास भेजता है। यह विवरण-पत्र या प्रलेख ही बीजक कहलाता है।”
बीजक तथा सूचनार्थ बीजक में अन्तर
काल्पनिक आँकड़ों से बीजक का नमूना
श्याम ब्रदर्स
तार : ‘श्याम’ लखनऊ,
दूरभाष : 2867429 दिनांक 28 मार्च, 2015
कोड सं : ए.बी.सी. (अष्टम संस्करण)
सेवा में,
मैसर्स राधेलाल एण्ड कम्पनी, इलाहाबाद।
शर्त : 2 माह में भुगतान करने पर 24% नकद छूट।
भूल-चूक लेनी-देनी। श्याम ब्रदर्स के लिए
माल सवारीगाड़ी से भेजा गया रमेश कुमार (साझेदार)
रेलवे रसीद (बिल्टी) नं. 1982
दिनांक : 15 मार्च, 2015
प्रश्न 2.
विक्रय विवरण क्या हैं? यह क्यों और किसके द्वारा बनाया जाता है? काल्पनिक मदों की सहायता से एक विक्रय विवरण तैयार कीजिए। (2016, 07, 06)
अथवा
विक्रय विवरण क्या है? काल्पनिक आँकड़ों (सूचनाओं) की सहायता से एक विक्रय विवरण तैयार कीजिए। (2013, 11)
अथवा
विक्रय विवरण क्यों और किसके द्वारा बनाया जाता है? काल्पनिक मदों के आधार पर एक विक्रय विवरण तैयार कीजिए। (2006)
उत्तर:
विक्रय विवरण अधिकांश व्यापारी अपने माल की बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से अलग-अलग स्थानों पर अपना एक-एक एजेण्ट नियुक्त कर देते हैं। इन एजेण्टों को व्यापारी विक्रय किए जाने वाले माल पर कमीशन देते हैं। एजेण्ट विक्रय किए गए माल का विवरण अपने प्रधान या व्यापारी के पास भेजता है। इसी विवरण को विक्रय विवरण के नाम से जाना जाता है। यह एजेण्ट के द्वारा बनाया जाता है।
इसमें निम्नलिखित सूचनाओं का उल्लेख रहता है–
- बिके माल का पूरा विवरण।
- प्रधान को देय शुद्ध राशि।
- ‘भूल-चूक लेन-देनी’ शब्द का उल्लेख।
- ग्राहकों को दिया गया व्यापारिक बट्टा।
- माल बेचने वाले एजेण्ट का नाम व पता।
- एजेण्ट का कमीशन व परिशोध कमीशन।
- विक्रय विवरण बनाए जाने की तिथि।
- एजेण्ट के हस्ताक्षर।
- धनराशि भेजने का ढंग।
- माल भेजने वाले का नाम।
विक्रय विवरण बनाने के उद्देश्य विक्रय विवरण निम्न उद्देश्यों के लिए बनाया जाता है-
- व्यापारी को एजेण्ट के द्वारा माल से सम्बन्धित किए गए व्ययों का ज्ञान होता है।
- इस विवरण से व्यापारी को एजेण्ट द्वारा विक्रय किए गए माल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो जाती है।
- इससे व्यापारी को माल से सम्बन्धित बाजार मूल्य की जानकारी मिल जाती है।
- व्यापारी को एजेण्ट के पास शेष माल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होती है।
- व्यापारी की पुस्तकों में लेखा इसी विवरण के आधार पर किया जाता है।
काल्पनिक मदों से विक्रय विवरण का नमूना
विक्रय विवरण
तार का पता: ‘अग्रवाल’ अग्रवाल एण्ड सन्स, काशीपुर
दूरभाष : 4253901
मैसर्स फैन्सी क्लॉथ भण्डार, मुरादाबाद से प्राप्त तथा उनके जोखिम तथा हिसाब पर बेचे गए माल का विक्रय विवरण
भूल-चूक लेन-देनी वास्ते अग्रवाल एण्ड सन्स
दिनांकः 15 मार्च, 2015 आलोक अग्रवाल (साझेदार)
प्रश्न 3.
बीजक से आप क्या समझते हैं? बीजक और विक्रय विवरण में क्या अन्तर है? काल्पनिक सूचनाओं के आधार पर एक बीजक बनाइए। (2008, 07, 06)
उत्तर:
बीजक से आशय
बीजक जब विक्रेता द्वारा क्रेता को उसके आदेशानुसार माल भेजा जाता है, तब विक्रेता भेजे गए माल के सम्बन्ध में क्रेता के पास एक विवरण भेजता है, जिसे बीजक’ कहा जाता है। बीजक दो प्रतियों में बनाया जाता है। एक प्रति ग्राहक को दी जाती है तथा दूसरी प्रति भावी सन्दर्भ के लिए रखी जाती है। बीजक में निम्न बातों का उल्लेख किया जाता है
- माल का नाम, किस्म व मात्रा
- माल की दर, प्रति इकाई मूल्य
- व्यापारिक छूट
- ग्राहक से प्राप्त कुल राशि
- माल भेजने का तरीका
- वाहक के कहने से किए गए व्यय
- बिल्टी कैसे भेजी जा रही है
- भूल के लिए क्षमा, प्रार्थना
- विक्रेता के हस्ताक्षर
- अन्य आवश्यक विवरण
प्रो. जे. एल. हैन्सन के अनुसार, “बीजक व्यवसाय में प्रयुक्त किया जाने वाला एक ऐसा प्रलेख होता है, जो किसी वस्तु के विक्रय से सम्बन्धित होता है तथा जो किसी विक्रय व्यवहार को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत करता है।” डॉ. प्रवीण कुमार के अनुसार, “विक्रेता जब क्रेता को उधार माल बेचता है तब वह भेजे गए माल की मात्रा, किस्म, दर, मूल्य, छूट एवं कुल देय धन, आदि को दर्शाते हुए एक विवरण–पत्र तैयार करके क्रेता के पास भेजता है। यह विवरण-पत्र या प्रलेख ही बीजक कहलाता है।”
बीजक तथा सूचनार्थ बीजक में अन्तर
बीजक और विक्रय विवरण में अन्तर
काल्पनिक आँकड़ों से बीजक का नमूना
श्याम ब्रदर्स
तार : ‘श्याम’ लखनऊ,
दूरभाष : 2867429 दिनांक 28 मार्च, 2015
कोड सं : ए.बी.सी. (अष्टम संस्करण)
सेवा में,
मैसर्स राधेलाल एण्ड कम्पनी, इलाहाबाद।
शर्त : 2 माह में भुगतान करने पर 24% नकद छूट।
भूल-चूक लेनी-देनी। श्याम ब्रदर्स के लिए
माल सवारीगाड़ी से भेजा गया रमेश कुमार (साझेदार)
रेलवे रसीद (बिल्टी) नं. 1982
दिनांक : 15 मार्च, 2015
प्रश्न 4.
स्थानीय मूल्य बीजक किसे कहते हैं? काल्पनिक आँकड़ों की सहायता से स्थानीय मूल्य बीजक का नमूना प्रस्तुत कीजिए। (2007)
उत्तर:
इस बीजक में केवल वस्तु का मूल्य लिखा जाता है। इसके अतिरिक्त विक्रेता के गोदाम से क्रेता के घर तक पहुँचाने का व्यय क्रेता को ही वहन करना पड़ता है। ये सब स्थानीय मूल्य बीजक में दर्शाया जाता है।
इसमें निम्न प्रकार से व्यय जोड़े जाते हैं
स्थानीय मूल्य बीजक का नमूना
गणेश पब्लिकेशन
(पुस्तक प्रकाशक एवं विक्रेता)
तार का पता : ‘गणेश’ दूरभाष : 5289674
त्रिपोल्पि बाजार, मेरठ दिनांक : 10 अप्रैल, 2015
सेवा में,
सर्वश्री गोविन्द बुक डिपो,
सोनीपत
शर्त : 2% नकद छूट एक माह के भीतर भुगतान करने पर।
भूल-चूक लेनी–देनी
माल सवारीगाड़ी द्वारा भेजा गया पब्लिकेशन के लिए
जिसका बिल्टी नं. 2548 है। गणेश गोयल (साझेदार)
क्रियात्मक प्रश्न (8 अक)
प्रश्न 1.
मै. वाराणसी फैन्स लिमिटेड, वाराणसी ने मै. राजा इलेक्ट्रिकल्स, इलाहाबाद को निम्नलिखित माल बेचा
50 सीलिंग फैन 48″ प्रति फैन ₹ 800
24 टेबिल फैन प्रति फैन ₹ 500
उन्होंने माल भेजने में निम्न व्यय किए
पैकिंग व्यय ₹500
ढुलाई ₹ 400
ट्रक भाड़ा ₹ 1,000
बीमा ₹ 500
क्रेता को विक्रय मूल्य पर 7.5% की दर से व्यापारिक छूट और देय राशि एक सप्ताह में भुगतान करने पर 2% की दर से नकद छूट देने की शर्त पर माल बेचा गया।
उपरोक्त विवरण से एक बीजके तैयार कीजिए। (2006)
हल
बीजक
वाराणसी फैन्स लिमिटेड
(पंखों के निर्माता)
दूरप्रेष्य : ‘फैन’ वाराणसी
दूरभाष : 2386921 दिनांक : 15 मई, 2005
कोड : अ. ब. स. (तृतीय संस्करण)वाराणसी।
सेवा में,
मै. राजा इलेक्ट्रिकल्स,
इलाहाबाद।
शर्त : देय राशि का एक सप्ताह में भुगतान करने पर 2% नकद छूट।
भूल-चूक लेनी–देनी वास्ते वाराणसी फैन्स लिमिटेड
माल सवारीगाड़ी से भेजा गया रामकुमार (प्रबन्धक)
बिल्टी संख्या : R 09682
दिनांक : 15 मई, 2015 को बिल्टी पंजाब नेशनल बैंक द्वारा भेजी गई।
प्रश्न 2.
मैं. शारदा पुस्तक सदन, इलाहाबाद ने मै. कंसल बुक डिपो, नैनीताल को निम्नांकित पुस्तकें उधार बेचीं
- मानव भूगोल डॉ. एस. डी. मौर्या, ₹ 100 प्रतियाँ, प्रत्येक ₹ 160 की दर से।
- जनसंख्या भूगोल डॉ. एस. डी. मौर्या, ₹ 50 प्रतियाँ, प्रत्येक ₹ 180 की दर से।
- भौतिक भूगोल डॉ. एस. लाल, 40 प्रतियाँ, प्रत्येक ₹ 150 की दर से। पुस्तकों के प्रेषण पर निम्न व्यय हुए पैकिंग व्यय ₹100, ढुलाई ₹ 80, रेलभाड़ा ₹ 120, बीमार ₹ 150 सभी पुस्तकों के क्रय पर क्रेता को 15% की दर से व्यापारिक छूट और 15 दिन के अन्दर भुगतान करने पर 5% की दर से नकद छूट
प्रदान की जाती है। उपरोक्त विवरण से उचित प्रारूप में बीजक बनाइए।
हल
बीजक
शारदा पुस्तक सदन
(पुस्तक प्रकाशक एवं विक्रेता)
तार का पता : ‘शारदा’ इलाहाबाद
दूरभाष : 234986 दिनांक : 6 अगस्त, 2006
सेवा में,
मैसर्स कंसल बुक डिपो
नैनीताल
शर्त : पन्द्रह दिन के अन्दर भुगतान करने पर 5% नकद छूट।
भूल-चूक लेनी–देनी वास्ते शारदा पुस्तक सदन
माल सवारीगाड़ी से भेजा गया सत्यवीर सिंह (साझेदार)
बिल्टी संख्या : R 0869261/2014
दिनांक : 06 अगस्त, 2014 को बिल्टी इलाहाबाद बैंक से भेजी गई।
प्रश्न 3.
मै. प्लास्टिको लि., मुम्बई ने मै. राज ट्रेडर्स, इलाहाबाद को निम्नलिखित माल बेचा
200 प्लास्टिक बाल्टियाँ, ₹ 20 ली प्रत्येक ₹ 40 की दर से
100 प्लास्टिक टब, ₹ 30 ली.; प्रत्येक ₹ 60 की दर से
100 प्लास्टिक ट्रे, 8 x 15 प्रत्येक ₹ 30 की दर से।
क्रेता को विक्रय मूल्य पर 10% की दर से व्यापारिक छूट और देय राशि पर एक सप्ताह में भुगतान करने पर 2% की दर से नकद छूट देने की शर्त पर माल बेचा गया।
उपरोक्त विवरण से उचित प्रारूप में एक बीजक बनाइए। (2010)
हल
बीजक
प्लास्टिको लि.
दूरप्रेष्य : ‘प्लास्टिको’ 116, एस.बी. रोड, मुम्बई-8
दूरभाष : 039863682 दिनांक : 6 मार्च, 2010
कोड : अ. ब. स. (द्वितीय संस्करण)
सेवा में,
मैसर्स राज ट्रेडर्स
एम. जी. रोड,
इलाहाबाद।
शर्त : एक सप्ताह में भुगतान करने पर 2% की दर से नकद छूट दी जाती है।
भूल-चूक लेनी–देनी। वास्ते प्लास्टिको लि.
माल सवारीगाड़ी से भेजा गया। एस. सावन्त (साझेदार)
बिल्टी संख्या : R 032369
दिनांक : 6 मार्च, 2010 को बिल्टी इलाहाबाद बैंक द्वारा भेजी गई।
प्रश्न 4.
मै. साहित्य भवन अस्पताल मार्ग आगरा ने मै. अमन एण्ड चमन ब्रदर्स, वाराणसी को निम्न पुस्तकें उधार बेचीं
- 60 प्रति हाईस्कूल वाणिज्य, ₹ 80 प्रति की दर से।
- 40 प्रति हाईस्कूल अर्थशास्त्र, ₹ 60 प्रति की दर से।
- 40 प्रति हाईस्कूल बैंकिंग, ₹ 50 प्रति की दर से।
व्यय : भाड़ा ₹ 200, पैकिंग ₹ 300।
व्यापारिक छूट 10% की दर से और 15 दिन के अन्दर भुगतान करने पर 2% की दर से नकद छूट देय है।
उपरोक्त विवरण से बीजक बनाइए। (2012)
हल
बीजक
मै. साहित्य भवन
(पुस्तक प्रकाशक एवं विक्रेता)
दूरप्रेष्य : ‘भवन’ कोलकाता
कोड : अ. ब. स. (तृतीय संस्करण) दिनांक : 7 मार्च, 2012
दूरभाष : 286965
सेवा में,
मै, अमन एण्ड चमन ब्रदर्स, वाराणसी।
अस्पताल मार्ग, आगरा।
शर्त : पन्द्रह दिन के अन्दर भुगतान करने पर 2% की दर से नकद छूट देय है।
भूल-चूक लेनी-देनी वास्ते मै. साहित्य भवन
माल सवारीगाड़ी से भेजा गया राजीव अग्रवाल (प्रबन्धक)
बिल्टी संख्या : R008963
दिनांक : 7 मार्च, 2012 को बिल्टी पंजाब नेशनल बैंक द्वारा भेजी गई।
प्रश्न 5.
मैसर्स तूफानी फैन्स लि. कोलकाता ने मैसर्स सोनू एण्ड सन्स, सोनभद्र को निम्नलिखित पंखे उधार बेचे
30 सीलिंग फैन 48″ दर प्रति फैन ₹ 1,800
10 सीलिंग फैन 36″ दर प्रति फैन ₹,600
20 टेबिल फैन डीलक्स दर प्रति फैन ₹ 1,500
मै. तूफानी फैन्स लि. ने निम्नलिखित व्यय किए
रेलभाड़ा ₹ 600, पैकिंग व्यय ₹ 1,200, अन्य व्यय ₹ 400
व्यापारिक छूट 10% की दर से और 15 दिन के अन्दर भुगतान करने पर 2% की दर से नकद छूट देय है। उपरोक्त विवरण से बीजक बनाइए। (2013)
हल
बीजक
मैसर्स तूफानी फैन्स लि.
(पंखों के निर्माता एवं विक्रेता)
दूरप्रेष्य : ‘तूफानी’ कोलकाता
दूरभाष : 033-6896923b दिनांक : 26 अप्रैल, 2013
कोड : अ. ब. स.
सेवा में,
मैसर्स सोनू एण्ड सन्स,
सोनभद्र।
शर्त : 15 दिन के अन्दर भुगतान करने पर 2% की दर से नकद छूट देय।
भूल-चूक लेनी-देनी वास्ते तूफानी फैन्स लि.
माल सवारीगाड़ी से भेजा गया संजीव विश्नोई (साझेदार)
बिल्टी संख्या : R 1008695
दिनांक : 26 अप्रैल, 2013 को बिल्टी इलाहाबाद बैंक से भेजी गई।
प्रश्न 6.
कान्हा एण्ड सन्स, इटावा ने रैली फैन्स प्रा. लि. लखनऊ की ओर से निम्नलिखित पंखें बेचे
30 टेबिल फैन, ‘जनता’ 16″ दर ₹ 1,000 प्रति फैन
32 टेबिल फैन ‘डीलक्स’ 16″ दर ₹ 1,200 प्रति फैन
20 सीलिंग फैन ‘पॉपुलर’ 48″ दर ₹ 1,500 प्रति फैन
एजेण्ट ने निम्नांकित व्यय किए
रेलभाड़ा के 500, चुंगी 600, अन्य व्यय ₹ 400।
एजेण्ट को विक्रय पर 20% कमीशन मिलता है। उपरोक्त विवरणों के आधार पर एक बिक्री विवरण तैयार कीजिए। (2008)
हल
विक्रय विवरण
कान्हा एण्ड सन्स
तार : ‘कान्हा’ इटावा
दूरभाष : 2896853 दिनांक : 19 जुलाई, 2007
सर्वश्री रैली फैन्स प्रा. लि. लखनऊ की ओर से प्राप्त माल तथा उन्हीं के जोखिम पर बेचे गये माल का विक्रय विवरण मात्रा विवरण
भूल-चूक लेनी-देनी वास्ते कान्हा एण्ड सन्स
उपरोक्त देय राशि के लिए। ओमपाल सिंह (साझेदार)
चैक सं. UQ8256
दिनांक : 19 जुलाई, 2007, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का संलग्न है।
प्रश्न 7.
5 जनवरी, 2013 को मैसर्स बदरुद्दीन एण्ड सन्स, अमीनाबाद, लखनऊ ने मैसर्स करुणा ब्रदर्स, महात्मा गाँधी मार्ग, कानपुर की ओर से निम्नलिखित माल बेचा
100 सिल्क साड़ियाँ, ₹ 500 प्रति साड़ी की दर से
100 सूती साड़ियाँ, ₹ 200 प्रति साड़ी की दर से
500 मी शर्लिंग, ₹ 80 प्रति.मी की दर से
100 धोती मरदानी, ₹ 150 प्रति धोती की दर से
रेलभाड़ा ₹ 2,100, गाड़ी भाड़ा ₹ 150, पैकिंग ₹ 250, अन्य व्यय ₹ 150 एवं कमीशन 15% की दर से। उपरोक्त सूचनाओं से विक्रय विवरण तैयार कीजिए। (2014)
हल
विक्रय विवरण
मैसर्स बदरुद्दीन एण्ड सन्स
दूरभाष : 2695430 अमीनाबाद, लखनऊ
दिनांक : 05 मार्च, 2013
मैसर्स करुणा ब्रदर्स, महात्मा गाँधी मार्ग, कानपुर की ओर से प्राप्त तथा उन्हीं के आदेश पर बेचे गये माल का विक्रय विवरण
भूल-चूक लेनी-देनी। वास्ते बदरुद्दीन एण्ड सन्स
बदरुद्दीन (साझेदार)
प्रश्न 8.
निम्नलिखित विवरण से बीजक तैयार कीजिए।
विक्रेता राजू पुस्तक भण्डार, आदर्श नगर, कानपुर
क्रेता रामपाल एण्ड सन्स, कटरा, इलाहाबाद।
लेन-देनों का विवरण
50 प्रतियाँ – हाईस्कूल वाणिज्य दर ₹ 50 प्रति।
50 प्रतियाँ – इण्टरमीडिएट वाणिज्य दर ₹ 100 प्रति।
40 प्रतियाँ – एडवान्स एकाउण्टेन्सी दर ₹ 80 प्रति।
किए गए व्यय
पैकिंग ₹ 200
भाड़ा। ₹ 175
लोडिंग ₹ 80
बीमा ₹ 400
शर्ते
- व्यापारिक छूट 10%
- एक माह के अन्दर भुगतान कर देने पर 2% नकद छूट प्रदान की जाती (2015)
हल
बीजक
राजू पुस्तक भण्डार
तारः ‘राजू’ आदर्श नगर, कानपुर
दूरभाष :033-6896923 दिनांक : 25 मार्च, 2015
सेवा में,
मैसर्स रामपाल एण्ड सन्स
कटरा,
इलाहाबाद
शर्त : एक माह के अन्दर भुगतान करने पर 2% नकद छूट देय है।
भूल-चूक लेनी–देनी वास्ते राजू पुस्तक भण्डार
माल सवारीगाड़ी से भेजा गया हारून विश्नोई
बिल्टी संख्या : R 1009685 (साझेदार)
दिनांक : 25 मार्च, 2015 को बिल्टी इलाहाबाद बैंक से भेजी गई।
प्रश्न 9.
सम्भल के अनुराग ने सम्भल के ठुल्ला भाई की ओर से निम्नलिखित माल
का विक्रय किया है।
4 ड्रम मेंथा ऑयल प्रत्येक 100 लीटर दर ₹ 850 प्रति लीटर
20 टीन मेंथा ऑयले प्रत्येक 15 लीटर दर ₹ 900 प्रति लीटर
व्यय (₹)
1. टूक भाड़ा 2,000
2. बीमा 1,000
3. ढुलाई 800
4. गोदाम किराया 9,000
5. अन्य व्यय 2,000
कमीशन 15% की दर से काटा गया है। विक्रय विवरण तैयार कीजिए। (2017)
हल
विक्रय विवरण
मैसर्स अ, ब, स
दूरभाष : 12345678 सम्भल।
दिनांक : 05-07-2017
ठुल्ला भाई, सम्भल की ओर से प्राप्त तथा उन्हीं के आदेश पर बेचे गए माल का विक्रय विवरण
We hope the UP Board Solutions for Class 10 Commerce Chapter 13 बीजक एवं विक्रय विवरण help you.