UP Board Class 4 Hindi प्रार्थना पत्र (पत्र – लेखन)

UP Board Solutions

UP Board Class 4 Hindi प्रार्थना पत्र (पत्र – लेखन)

पिता जी को पत्र

222/ए-4
सुभाष नगर दिल्ली
दिनांक : 17 मार्च, 20xx

पूज्यवर पिता जी,

सादर प्रणाम!
मैं कुशलपूर्वक हूँ तथा सारे परिवार की कुशलता के लिए सदैव ईश्वर से प्रार्थी हूँ। पिता जी, अगले महीने मेरी वार्षिक परीक्षा है, मैं मेहनत से पढ़ रहा हूँ। परीक्षा समाप्त होने पर आप सबके दर्शन कर सकूँगा। माता जी को प्रणाम, छोटे भाई-बहन को प्यार।

आपका आज्ञाकारी पुत्र
राहुल

बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र

सेवा में,
प्रधानाध्यापक महोदय,
प्राथमिक विद्यालय,
मेरठ महोदय,

निवेदन यह है कि मुझे कल रात से बुखार आ रहा है, जिसके कारण मैं स्कूल नहीं आ सकूँगा; अतः आपसे प्रार्थना है कि आप मुझे दो दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
दिनांक:10 जून, 20xx
गौतम कुमार
कक्षा-4