UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 2 The kabuliwallah
These Solutions are part of UP Board Solutions for Class 8 English. Here we have given UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 2 The kabuliwallah
WORD MEANING’s (शब्दार्थ)
chatterbox – बातूनी, conversation • बातचीत, bursting– अचानक घुसना, terror– डर, sack. बोरा, bearded – दाढ़ीवाला, stabbed – छुरा घोंपा, owed – बकाया था, prison – जेल, ceremonies – रस्में, raisins – किशमिश
TRANSLATION OF THE LESSON (पाठ का हिन्दी अनुवाद)
Little Mini ……………… five-year-old.
हिन्दी अनुवाद- मिनी पाँच साल की छोटी बच्ची थी और बहुत बातूनी थी। वह हर समय बिना बातें किए नहीं रह सकती थी। उसकी माँ मिनी के लगातार बोलते रहने पर अक्सर चिंता करती थीं और उसे चुप कराने का प्रयत्न भी करती थीं। उसकी (मिनी) अपने पिता से हमेशा बड़ी रोचक बातचीत होती थी।
एक दिन, मिनी अपने पिता के अध्ययन कक्ष में चली गई। उसने अपनी बाँहों में अपने पिता को पकड़कर कहा,
आप क्या मानते हैं, पिताजी? भोलू कहता है कि बादलों में एक हाथी है जो अपनी सँड से पानी फेंकता है और इसलिए वर्षा होती है। उसके पिता के उत्तर देने से पहले ही वह खिड़की की ओर दौड़ी, “ऐ काबुलीवाला! ऐ काबुलीवाला!”
मिनी ने काबुलीवाला को बुलाया परन्तु जब उसने मिनी की तरफ देखा, वह डर रही थी और अपने पिता की तरफ भागी। उसने सुन रखा था कि काबुलीवाले बच्चों को पकड़ते थे, अपने बोरों में भरते थे और उन्हें ले जाते थे। काबुलीवाला मिनी के घर आया और उसके पिताजी ने ठान लिया कि मिनी बाहर आए और उससे मिले। जल्द ही मिनी का डर चला गया और बहुत अच्छा लगता था एक बड़े दाढ़ीवाले पठान को एक पाँच साल की छोटी बच्ची से कोमलता से बातें करते देखना।
The Kabuliwallah ………………….. another day.
हिन्दी अनुवाद- अब काबुलीवाला मिनी के घर में रोज़ आने लगा। वे दोनों बैठते और घंटो बाते करते और एक-दूसरे को चुटकुले सुनाते थे।
| साल में एक बार रहमान (काबुलीवाला) अपने देश वापस जाता था। जाने से पहले, उससे जिन लोगों ने उधार लिया । होता था, वह उनसे पैसा इकट्ठा करता था। रहमान व्यस्त होते हुए भी हमेशा मिनी से मिलने का समय ढूँढ लेता था।एक दिन गली में बहुत शोर मचा हुआ था। जिस आदमी से रहमान ने पैसा लेना था, रहमान ने उसे छुरा घोंप दिया था। इस अपराध के लिए उसे जेल भेज दिया गया।
समय बीतता गया और मिनी अपने पुराने दोस्त काबुलीवाला को भूल गई। वह बड़ी होकर एक बहुत सुंदर लड़की बनी। उसके पिता ने उसकी शादी का प्रबंध किया।
मिनी की उस रात शादी थी। उसके पिता जब तैयारियों में व्यस्त थे, एक आदमी उनके पास आया और आदरपूर्वक अभिवादन किया। पहले तो वे उस आदमी को नहीं पहचाने। जल्द ही वह जान गए कि वह रहमान, काबुलीवाला, है। मिनी के पिता ने बताया कि शादी की रस्में चल रही हैं और वह किसी और दिन आए।
He was about ………………………. once again.
हिन्दी अनुवाद- वह जाने ही वाला था जब वह पलटा और उसने कहा, “श्रीमान, क्या मैं छोटी बच्ची को देख सकता हूँ।” ” वह अभी भी यही समझता था कि मिनी वही छोटी लड़की है जो उसकी तरफ “काबुलीवाला, ओ काबुलीवाला” कह फर दौड़ी आती थी। उसने सोचा कि वे बातें करेंगे और हँसेंगे जैसे वे बहुत समय पहले करते थे।
मिनी के पिता ने दोबारा बताया कि शादी की रस्में चल रही हैं। काबुलीवाला ने तब उन्हें मिनी के लिए सूखी किशमिश, काजू और बादामों का एक छोटा पैकेट दिया और कहा, “इन्हें छोटी बच्ची को दे देना। मेरी भी उसी की तरह एक छोटी बच्ची है और मैं उसके बारे में सोचता हूँ और ये सूखे मेवे मैं उसी के लिए लाया हूँ।”
मिनी के पिता अपने आँसू नहीं रोक सके उन्होंने महसूस किया कि काबुलीवाला भी एक पिता था। उन्होंने मिनी को बुलाया, जो दुल्हन के कपड़े पहने बाहर आई । काबुलीवाला यह देखकर कि जिस छोटी बच्ची को वह जानता था अब इतनी सुंदर लड़की बनकर बड़ी हो गई है, वह हैरान हो गया। उसने महसूस किया कि उसी अपनी बेटी भी बड़ी हो चुकी होगी और इतना सोचकर रोने लगा। मिनी के पिता ने कुछ धन निकाला और रहमान को देकर कहा, “जाओ और अपनी बेटी को जाकर मिलो और मेरी प्रार्थना है कि तुम्हें सारी खुशियाँ मिलें ।”
मिनी के पिता को शादी के खर्च कम करने पड़े। वे मिलिट्री बैण्ड और लाइटें नहीं लगवा सके परन्तु वह प्रसन्न थे कि उनके पैसों से एक पिता को उसकी बेटी से सालों बाद मिलने का अवसर मिला।
EXERCISE (अभ्यास)।
Comprehension Questions
1. Answer the following questions:
Question a.
Why was Mini called a chatterbox?
Answer:
Mini was called a chatterbox because she could not live without chatting all the time.
Question b.
Why was Mini afraid of the Kabuliwallah?
Answer:
Mini had heard that Kabuliwallahs caught children, put them in their sacks and took them away. So, she was afraid of the Kabuliwallah.
Question c.
Why was the Kabuliwallah arrested?
Answer:
Rehman, the Kabuliwallah, had stabbed a man who owed him money. For this crime, he was arrested.
Question d.
Why was the Kabuliwallah shocked to see Mini?
Answer:
He was shocked to see that Mini, the little girl he had known, had grown into such a beautiful woman.
Question e.
What did Mini’s father give him?
Answer:
Mini’s father took out some money and gave it to Rehman so that he could also see his own daughter after so many years.
Question f.
Mention the human qualities that you observe in the story.
Answer:
This chapter narrates a story between an attachment and human bonding between
Mini and the Kabuliwallah. There is a mention of the girl’s lively interaction and love with her father. At the end, Mini’s father shows a superior human quality of kindness by giving the kabuliwallah money so he could visit his daughter.
2. Tick (✓) for the correct statements and cross (✗) for the wrong statements:
- Mini could not live without chatting all the time. (✓)
- Rehman was a big bearded pathan. (✓)
- Mini did not forget the Kabuliwallah. (✗)
- Mini’s father did not help Rehman with some money. (✗)
- Mini’s father had to cut down the expenses of the wedding. (✓)
Word Power
1. Fill in the blanks with the words given in the box:
- We keep grains in sacks
- My friend owed me one thousand rupees.
- Tom stabbed Mary in the back.
- A dog suddenly jumped at Ankit.
- Don’t spend more than you can afford
2. Suggest a suitable word from the given box for each of the following sentences:
Example: A person who can read and write – literate
- A person who talks too much – chatterbox
- A person who loves his country – patriot
- A government by the people – democracy
- A person who looks at the bright side of the thing – optimist
Language Practice
1. Choose the correct conjunction given in the brackets and fill in the blanks:
- You had a long day. Go and rest for a while. (and/but/or)
- We could not buy the medicine because all the shops were closed. (because/so/or)
- I went to bed early so I couldn’t watch the T.V. show last night. (or/so/but)
- The stick was thin but it was strong. (or/but/and)
- You can have a tea or a coffee. (and/or/so)
2. Put a suitable word in each blank to match the part of speech indicated in the bracket :
- Mrs. Verma took his son to school. (pronoun)
- The child has a flower in his hand. (preposition)
- The brave soldier fought for his country. (adjective)
- He always did his work very sincerely (adverb)
Activity
Let’s Talk and Write
Do it yourself.
We hope the UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 2 The kabuliwallah help you. If you have any query regarding UP Board Solutions for Class 8 English Chapter 2 The kabuliwallah, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.